Jamshedpur.
शहर के बहुचर्चित टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान पद को लेकर रविवार को मतदान होगा. चुनाव पदाधिकारी परविंदर सिंह सोहल को निष्पक्ष चुनाव कराने की बागडोर मिली है. 1483 मतदाता चुनाव में वोटिंग करेंगे. प्रधान पद के दो उम्मीदवार गुरदयाल सिंह (तराजू छाप) और सुरजीत सिंह (शेर छाप) के बीच मुकाबला होना है. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो शाम पांच बजे तक विजय उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. इधर, चुनाव को लेकर संगत में उत्साह बना हुआ है. नया प्रधान कौन होगा इसे जानने की उत्सुकता बनी हुई है.
वहीं, चुनाव प्रचार के अतिम दिन शनिवार को गुरदयाल सिंह मानवाल के नेतृत्व में 500 युवाओं ने मोटर साइकिल रैली निकाली और अपने प्रत्याशी का हौसला बढ़ाया. मोटर साइकिल के आगे तराजू छाप के झंडे लगा कर चुनाव परिसम्न एरिया का भ्रमण किया गया. सबसे आगे एक कार चल रही थी, जिसमें गुरुदयाल सिंह का पोस्टर लगा हुआ था और माइक में गुरदयाल सिंह द्वारा वोट देने का आह्वान किया जा रहा था. रैली झूला मैदान चुनावी कार्यालय से निकल कर सुखिया रोड, पदमा रोड, कृष्ण रोड से होते हुए टाटा लाइन, विजय नगर से गोलमुरी बाजार से गोलमुरी हिंदू बस्ती से नानक नगर में पूरा भ्रमण होते हुए बारीडीह बहादर सिंह बागान से टिनप्लेट एरिया घूम कर झूला मैदान में समाप्त होकर एक सभा में तब्दील हुई. सभा में हजारों लोगों की भीड़ में एक ही नारा गूंज रहा था. जीतेगा भाई जीतेगा तराजू छाप जीतेगा.