Jamshedpur.
टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान पद के लिए रविवार को मतदान हुआ. शाम 6.20 बजे रिजल्ट आया. जिसमें शेर छाप सुरजीत सिंह खुशीपुर गरज गए, जबकि तराजू झूल गया. सुरजीत को 548 मत मिले, जबकि गुरदयाल को 533 मत मिले. सुरजीत 11 मतों से विजयी हुए.
सुबह 8 बजे से शाम 4.40 बजे तक छिटपुट हंगामे के बीच मतदान चलता रहा. उम्मीदवार गुरदयाल सिंह मानावाल (तराजू छाप) और सुरजीत सिंह खुशीपुर ने सबसे पहले मतदान किया. उसके बाद धीरे धीरे वोटर उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचते रहे. मतदान स्थल से गुरदयाल सिंह के समर्थक कुलवंत सिंह खलेरा बाहर निकल गए, जिसके बाद दूसरे गुट ने हंगामा कर दिया और वोटिंग बंद करनी पड़ी. 1483 वोट से 1128 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया. 15 रिजेक्ट जबकि 28 ब्लैक घोषित किये गए. शांति पूर्ण मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जेएनएसी के नगर प्रबंधक जॉय गुड़िया की प्रतिनियुक्ति की गई थी, जबकि सिदगोड़ा थाना से दारोगा रवि रंजन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी और जवानों ने मोर्चा संभाल रखा था. वहीं, मुख्य चुनाव पदाधिकारी की भूमिका टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह सोहल निभा रहे थे. उनके साथ दस सदस्यीय टीम चरणजीत सिंह गांधी, सुखदेव सिंह मल्ली, सुरजीत सिंह छितते, सुखविंदर सिंह राजू, परमजीत सिंह, सुखदेव सिंह, सरबजीत सिंह, मंजीत सिंह संधू, कश्मीर सिंह शेरों, कश्मीर सिंह चीमा, बलविंदर सिंह आदि सहयोग कर रहे थे.
सुरजीत समर्थकों ने मनाई दिवाली
रिजल्ट की घोषणा के बाद सुरजीत के समर्थकों ने दिवाली मनाई. आतिशबाजी करते हुए सुरजीत, बिल्ले को समर्थकों ने उठा लिया और विजयी रैली निकालने लगे. वहीं गुरदयाल समर्थक निराश होकर अंत वेला घर चल दिए.
उम्मीदवारों के तम्बू में डटे रहे समर्थक
सुबह से ही उम्मीदवारों के तम्बू में समर्थक डटे रहे, जो मतगणना होने तक डटे रहें. खुशीपुर की ओर से बिल्ला, कुलदीप ज्ञानी, करमजीत कम्मे, शिंदे आदि ने मोर्चा संभाला हुआ था, जबकि गुरदयाल की ओर से जसबीर पदरी, दलजीत सिंह दल्ली, प्रताप सिंह, नानक सिंह, मलकीत सिंह आदि ने मोर्चा संभाल रखा था. लोगों के खाने पीने की सेवा भी रखी गई थी.