Jamshedpur.
आगामी 26 मार्च को होने वाले टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रधान पद चुनाव को लेकर गुरदयाल सिंह की प्रचार टीम ने सोमवार को अपने सैकड़ों समर्थको के साथ गुरुनानक नगर में प्रचार किया. इस दौरान नानक नगर के अमरजीत सिंह शनेवाल और दर्शन सिंह के नेतृत्व एक बैठक का अयोजन किया गया, जिसमें नानक नगर के करीब दो सौ लोगों ने हिस्सा लिया. वहां के लोगों में इतना उत्साह था कि नानकनगर के लोगों ने आज से ही गुरदयाल सिंह को माला पहनाकर गुरुद्वारा का मुख्यसेवादार घोषित कर दिया. बैठक में अपने भाषण में गुरदीप सिंह काका ने कहा आज हम नानक नगर में बैठक कर रहे है और हमारा प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह तराजू छाप है. जिसको गुरुनानक देव जी ने सच झूठ को नाप के बताया था. इसी प्रकार हमारा प्रत्याशी बहुत स्वच्छ छवि और ईमानदार के साथ अविवादित है. अपने भाषण में नानक नगर के दर्शन सिंह ने कहा हम बहुत ही सौभाग्यशाली है जो हमे ऐसा प्रत्याशी मिला. हमारा नानक नगर भाई गुरदयाल सिंह के साथ है. अपने भाषण में मंजीत सिंह गिल ने कहा हमें अपनी ताकत को पहचानना होगा. हमे किसी के बहकावे में नहीं आना है. सच का साथ देना है. हमारा प्रत्याशी जीतेगा तो हम समाज की तस्वीर बदलेंगे. इस प्रकार कार्यक्रम में नानक नगर के काफी लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version