Jamshedpur.
26 मार्च को होने वाले टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव को लेकर उम्मीदवार गुरदयाल सिंह मन्नवाल (तराजू छाप) ने अपना प्रचार के तहत तूफानी दौरा किया. इस दौरान सिदघोड़ा शेखर बागान, टाटा लाइन, विजय नगर होते हुए टिनप्लेट खालसा बस्ती में एक हुजूम मीटिंग के रूप में बदला. इस मीटिंग में 320 लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें समाज के प्रमुख लोग भी शामिल थे. इनमें सुखदेव सिंह अखरपुरिया ने गुरुदयाल सिंह मनवाल के बारे समाज के सामने विचार रखे. विरोधी उम्मीदवार के बारे बताया. कहा कि अब चोर चोर मौसेरे भाई बन गए हैं. इसी प्रकार अकाली दल के पूर्व सेक्रेट्री सरदार कुलवंत सिंह खलेरा ने सुरजीत सिंह खुशीपुर के बारे पूरा कच्चा चिट्ठा रखा. कैसे सुरजीत सिंह स्कूल कमिटी का देनदार है. उसने अभी तक कमिटी को हिसाब नहीं दिया. इसी प्रकार मंजीत सिंह गिल ने गुरुचरण सिंह बिल्ला के बारे बताया कि यही बिल्ला सुरजीत सिंह द्वारा गुरुद्वारा का चावल बिक्री किया गया था तो अपने प्रधान काल कोई हिसाब ही नहीं दिया. गुरुद्वारा का पूरा कागजात लपेट के अपने घर लेकर चले गए. आज सीजीपीसी ने कैसे उसको अपने कमिटी में रखा. कैसे पटना कमिटी में काबिज है. इस प्रकार बैठक में समाज के प्रमुख लोगो में सरदार नानक सिंह,सुखदेव अखरपुरिया, गोपाल सिंह, दलबीर सिंह, गुलशन सिंह, कुलवंत सिंह खलेरा, टिनप्लेट यूनियन के महेंद्र सिंह, निर्मल सिंह निम्मा, राजेंद्र सिंह, गुरदीप सिंह काका, कुलदीप सिंह, जागीर सिंह, कुलवंत सिंह, कमलजीत सिंह, कवलजीत सिंह, परमजीत सिंह, करतार सिंह, अवतार सिंह सोनी, सविंदर सिंह, हरदेव सिंह, संता सिंह, प्रताप सिंह, दलजीत सिंह आदि लोग उपस्थित थे.
Tinplate Gurudwara Election 2023: मानावाल के चुनाव प्रचार में सुरजीत, बिल्ला की खोली गई पोल
Related Posts
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.