Jamshedpur.
टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान पद के चुनाव की सरगर्मी बनी हुई है. 26 मार्च को प्रधान पद के लिए चुनाव होगा. दो उम्मीदवार विपक्ष के सुरजीत सिंह खुशीपुर और गुरदयाल सिंह मानावाल चुनाव में जीत को लेकर प्रचार में जोर से जुटे हुए हैं. जीत के लिए उम्मीदवार हर तरह के हथकंडे भी अपना रहे हैं. शाम होते ही सिख बहुल्य इलाकों में रौनक देखते ही बन रही है. इधर, प्रचार के क्रम में खुशीपुर को सिदगोड़ा बगान एरिया की संगत ने समर्थन देने की घोषणा की. जीत की बधाईयां देते हुए खुशीपुर को बुलाकर स्वागत किया गया. संगत के समर्थन से सुरजीत और उनके समर्थक खुशी से लवरेज हैं.


इस दौरान बागान एरिया में सुरेंद्र सिंह, मुखविंदर सिंह, सिकंदर सिंह, कश्मीर सिंह शेरों, बलवंत सिंह शेरों, प्रीतपाल सिंह लखऊ, सुरेंद्र सिंह छिंदा, पराविंदर जीत, हरविंदर सिंह, मनजीत सिंह, पप्पू खालसा, कुलदीप सिंह बुगे, कुलवंत सिंह पहलवान, बलदेव सिंह पहलवान, करमजीत सिंह कम्मे, कश्मीर सिंह चीमा, विक्की चीमा, चरणजीत सिंह हैप्पी, सुखदेव सिंह दीपू, हरजिंदर सिंह कांग, टीटू मत्तेवाल, जसपाल सिंह, जसपाल सिंह, रंजीत सिंह, करण सिंह काकू, गुरचरण सिंह, परमजीत सिंह, कमलजीत सिंह, साहिल सिंह, जुझार सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, सविंदर सिंह लादेन, दविंदर सिंह लवली, अवतार सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, इंदरजीत सिंह लड्डू, सुखदेव सिंह, रणजीत सिंह, रंजीत सिंह, उधम सिंह लिदड़ आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version