फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के डिमना में टिनप्लेट की साध संगत के बैनर तले एवं गुरदयाल सिंह मानावल की अगवाई में एक वनभोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में टिनप्लेट की सैकड़ो की संख्या में संगत ने भाग लिया और वनभोज का आनंद उठाया. इसके पूर्व एक सभा का अयोजन किया गया.

सभा में टिनप्लेट गुरुद्वारा समिति के मार्च-अप्रैल में होने वाले चुनाव में मुख्य सेवादार का उमीदवार गुरदयाल सिंह मानावाल को घोषित किया गया, जिसे गुरदीप सिंह और सुखदेव सिंह अखरपुरिया ने बोले सोनीहाल का उद्घोष किया और संगत ने सत श्री अकाल बोल के गुरदयाल सिंह मानावाल को टिनप्लेट गुरुद्वारा के प्रधान पद का उम्मीदवार घोषित किया और मानावाल को जिताने का प्रण लिय, जिसका संगत ने एक स्वर में समर्थन किया.

वर्ष 2023 में गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव में गुरदयाल सिंह मानावल मात्र कुछ वोट से चूक गए थे, परंतु फिर भी उतनी ही गरमजोशी के साथ गुरुद्वारा कमेटी के मुख्य सेवादार के चुनाव में भाग लेने के लिए तैयार हैं. वनभोज में समाज के पहुंचें प्रबुद्ध लोगों ने भाषण में उमीदवार गुरदयाल सिंह मानावाल के बारे में अपने-अपने विचार रखे और भविष्य में टिनप्लेट की संगत को एक साफ छवि वाला मुख्य सेवादार देने का वादा किया, जिससे टिनप्लेट गुरुद्वारा कमेटी को अच्छी तरह से संचलित कर संगत के लिए अच्छे या समाज हित में सही काम किए जाएंगे और संगत को गुरु घर से अधिक से अधिक जोड़ा जाएगा.

वनभोज में धर्म से जुड़ी प्रश्नोत्तरी की प्रतियोगिता की गई, जिसमें जितने वाले प्रतिभागियों को इनाम भी दिया गया. वनभोज में प्रमुख रूप से गुरदयाल सिंह, नानक सिंह, तरसेम सिंह, गुरमुख सिंह मुखे, तारा सिंह, सुखदेव सिंह अखरपुरिया, दलजीत सिंह, मंजीत सिंह, कश्मीर सिंह चीमा, कुलवंत सिंह बनिया, गुरदीप सिंह, हरविंदर सिंह, सतपाल सिंह, कुलदीप सिंह, कमलजीत सिंह, हरजीत सिंह, कुलवंत सिंह, महेश शर्मा, अनिल दिलबागी, राजू शर्मा, गुरलोच सिंह, हरदेव सिंह, परविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, सतनाम सिंह, मलकीत सिंह, सरबजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, अवतार सिंह, अमरजीत सिंह, दर्शन सिंह, बिरसानार गुरुद्वारा के प्रधान रौशन सिंह, नामदा बस्ती के प्रधान दलजीत सिंह, राजेंद्र सिंह तरसिक्का, दिलीप सिंह, गुरदीप सिंह ज्ञानी, इंदरपाल सिंह, परमजीत सिंह, कमलदीप सिंह, सिंगारा सिंह, बॉबी, सुखदेव सिंह मली, जसबीर सिंह पदरी, मान सिंह, जंगवीर सिंह, मलकीत सिंह, सविंदर सिंह, टिनप्लेट यूनियन के पूर्व नेता महेंद्र सिंह भी अपने दल बल के साथ पहुंचे थे.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version