Jamshedpur.
खालसा पंथ के सृजन दिवस और बैसाखी के पावन अवसर पर शुक्रवार को टिनप्लेट गुरुद्वारा में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने माथा टेका और आशीष प्राप्त किया. इस दौरान टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया. पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सभी को खालसा पंथ के सृजन दिवस एवं बैसाखी की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर गुरुद्वारा के प्रधान सुरजीत सिंह, सुरेन्द्र सिंह शिंदे, गुरचरण सिंह बिल्ला , बलवंत सिंह, मंजीत सिंह, जसमेर सिंह जस्सी, कश्मीर सिंह, नवजोत सिंह सोहल समेत कई अन्य मौजूद रहे.

