फतेह लाइव, रिपोर्टर.

बर्मामाइंस थाना इलाके में टिस्को कंपनी सुनसुनिया गेट स्थित डायमंड होटल के पास गुरुवार सुबह एक हादसा हो गया. यहां एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गया. डिवाइडर करीब एक फिट का था और उसके ऊपर ट्रेलर कैसे चढ़ गया. यह देख सब हैरान थे. हर कोई इसे देख रहा था. घटना के बाद जहां चालक मौके से फरार हो गया. वहीं मौके पर आवागमन बाधित हो गया.

ये भी पढ़ें : Jamshedpur : सोरेन एंड फैमिली ने चंपाई सोरेन को बना दिया सर्कस का टाइगर, आदिवासी समाज का नाम लेकर सिर्फ अपना विकास कर रहा सोरेन परिवार: सुधांशु ओझा

कहा जाता है कि ट्रेलर की रफ्तार रही होगी, जो इस कदर डिवाइडर पर चढ़ गया. डायमंड होटल के सामने पुरानी कार खरीद बिक्री का शो रूम है. उसकी कारें भी वहां खड़ी रहती है. अगर ट्रेलर वहां नहीं रुकता तो शो रूम के मालिक को नुकसान हो सकता था. बहरहाल, समाचार लिखे जाने तक न तो बर्मामाइंस पुलिस मौके पर पहुंची थी और न ही ट्रेलर मालिक द्वारा उसे हटाया गया था, जिस कारण राहगीरों को सड़क से गुजरने में परेशानी हो रही थी.

ये भी पढ़ें : Jamshedpur : कुवैत में एक हादसे में मृत टुईलाडूंगरी के कमलजीत परिवार को मिला 21 लाख का मुआवजा, पारिवारिक विवाद का सीजीपीसी ने कराया निपटारा, राशि के हिस्से कराये

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version