
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने कई तबादले किए और कई अभी होने बाकी हैं.कल ही 5 अधिकारियों का तबादला किया है और इस फेरबदल में रांची के नए उपायुक्त के रूप में मंजूनाथ भजंत्री की नियुक्ति की गई है.वे रांची डीसी रहे राहुल कुमार सिन्हा की जगह लेंगे,जिन्हें अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है.भजंत्री देवघर और जमशेदपुर डीसी भी रहे चुके हैं और सांसद निशिकांत दुबे से हुए विवाद को लेकर यह काफी चर्चा में भी रहे.इसी के साथ जमशेदपुर में डीडीसी मनीष कुमार को पाकुड़,शशि प्रकाश सिंह को जामताड़ा का डीसी बनाया गया है.
इधर 40 डीएसपी का तबादला बीते तीन दिन पहले ही हुआ और इसी बीच आज ओम प्रकाश को भी बुंडू एसडीपीओ की कमान सौंपी गई है.अब कुल 41 डीएसपी मूवमेंट ऑर्डर के इंतजार में हैं लेकिन सूत्रों के अनुसार डीजीपी के दिल्ली में रहने की वजह से ऑर्डर पर रोक बताई गई है.हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मूवमेंट ऑर्डर में विलंब के बाद यह बदलाव के साथ जारी होता है,आगे भी ऐसा होगा