फतेह लाइव, रिपोर्टर











आदिवासी बहुउद्देशीय उत्थान सहकारी समिति लि. झारखंड और नई जिंदगी परिवार के सौजन्य से 8 मार्च को मुर्गाघुटू पंचायत भवन, राखा कॉलोनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर शहीद भोंजो सिंह बानरा को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. गत वर्ष 8 मार्च 2024 को कुचाई प्रखंड में सड़क दुर्घटना में शहीद हुए भोंजो सिंह बानरा की पुण्यतिथि के अवसर पर यह रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेगा. शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को उचित सम्मान दिया जाएगा और भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उन्हें रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा. यह जानकारी भोंजो सिंह के बड़े भाई आकाश सिंह बानरा और ट्राइबल ब्लड मैन राजेश मार्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : केंद्र सरकार झुकी, लेकिन भरोसेमंद नहीं – कुलविंदर सिंह
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि भोंजो सिंह बानरा अब्बूसल ग्रुप के सक्रिय सदस्य थे और वे एक मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक थे. उनका असमय निधन एक अपूर्णीय क्षति है. इस अवसर पर रक्तदान शिविर में राजेश मार्डी और उनके समर्थक भी उपस्थित रहेंगे, जिन्होंने भोंजो सिंह के परिवार से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी. शिविर के दौरान सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा और भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उनका रक्त भी उपलब्ध कराया जाएगा. कार्यक्रम में भोंजो सिंह के भाई शंकर बानरा, अब्बूसल ग्रुप के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय मुर्मू, रघुनाथ मुर्मू, सीमा बास्के, सरस्वती मुर्मू, रघुनाथ हांसदा, और मंगल मुर्मू भी उपस्थित रहे.