फतेह लाइव, रिपोर्टर.


भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय बाबुल प्रसाद गुप्ता जी एक जननायक थे. अपने जीवन काल के दौरान स्वर्गीय बाबुल प्रसाद को हरेक दल वाले मानते थे और वह भी हरेक दल के नेताओं से अच्छा संपर्क रखते थे. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय बाबुल प्रसाद गुप्ता अपने राजनीतिक जीवन अपने सामाजिक जीवनकाल में जितना बेहतर कार्य किया है उसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है.
सिन्हा ने उनके निधन की खबर सुनने के बाद रात में ही फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता राजेश यादव भी साथ से उनके आवास पहुंचे तथा परिजनों से मुलाकात कर दुख जताया. वहीं फारवर्ड ब्लाक के अनुसार राजेश यादव ने भी इसे बड़ी क्षति बताया. इस मौके पर माले नेता रामेश्वर मंडल ने कहा कि सामाजिक कार्यों में बड़ा नाम था बाबुल प्रसाद गुप्ता का प्रसाद अब जब वह हमारे बीच नहीं है. गिरिडीह के लोगों को उनकी कमी हमेशा खलेगी.