- झामुमो के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद को श्रद्धांजलि दी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कदमा गणेश पूजा मैदान में मंगलवार को पूर्व सांसद स्व. सुनील महतो का शहादत दिवस मनाया गया. इस अवसर पर झामुमो के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए. श्रद्धांजलि अर्पित करने के दौरान स्व. सुनील महतो की पत्नी, पूर्व सांसद सुमन महतो भी उपस्थित रहीं. सभी ने स्व. सुनील महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया. झामुमो के वरिष्ठ नेता मोहन कर्मकार ने कहा कि सुनील महतो एक बड़े नेता थे, जो हमेशा जनता की सेवा करते थे. उनके बिना किसी को निराश नहीं लौटने देते थे और उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : “विकसित भारत युवा संसद” कार्यक्रम हेतु आयोजन समिति की बैठक संपन्न