- पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी ने मनाया समता दिवस
फतेह लाइव, रिपोर्टर


पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तहत बाबु जगजीवन राम की जयंती को समता दिवस के रूप में बड़े श्रद्धाभाव से मनाया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बाबु जगजीवन राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. कांग्रेस पदाधिकारी और नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : झारखंड के राज्यपाल ने भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहिद रघुनाथ महतो को दी श्रद्धांजलि
जगजीवन राम के योगदान को याद किया गया
जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि जगजीवन बाबु भारत के स्वतंत्रता सेनानी और संविधान सभा के सदस्य रहे. वे भारत सरकार के प्रथम दलित उपप्रधान मंत्री, रक्षा मंत्री, श्रम मंत्री, दूरसंचार मंत्री, रेल मंत्री और परिवहन मंत्री के रूप में अति महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई. उनका योगदान गरीबों, असहायों, अल्पसंख्यकों और दलित समाज के उपर उठाने में अमूल्य रहा है.