फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) के प्रधान सरदार भगवान सिंह की माता स्वर्गीय सुरजीत कौर की अंतिम अरदास में शहर के आम और खास सहित सैकड़ों ने शामिल होकर उनकी आत्मा के शांति की प्रार्थना की। मंगलवार को का गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो में रखी गई अंतिम अरदास में सैकड़ो लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सीजीपीसी से पारित नियम को प्रधान ने भी अपने घर में लागू रखा. पंगत में बैठाकर पुरुष और बीबीयों को अलग अलग स्थानों पर लंगर छकाया गया.

अंतिम अरदास पर श्रद्धांजलि देने में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता, सरयू राय समेत मंगल कालिंदी, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह माथारू, तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना साहिब के महासचिव इंद्रजीत सिंह, झारखंड गुरुद्वारा एवं सीजीपीसी के चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह, चेयरमैन गुरमीत सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, संरक्षक गुरदीप सिंह पप्पू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सतबीर सिंह सोमू, वरीय उपाध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह भाटिया, चंचल सिंह, कोषाध्यक्ष गुरनाम सिंह बेदी, मुख्य सलाहकार परविंदर सिंह सोहल, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुखविंदर सिंह राजू, हरदीप सिंह भाटिया, परमजीत सिंह काले, सोनारी के प्रधान तारा सिंह, साकची के पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, मानगो के पूर्व प्रधान इंदर सिंह इंदर, अवतार सिंह भाटिया, गोलपहाड़ी के प्रधान लखविंदर सिंह, युवा समाजसेवी तरनप्रीत सिंह बन्नी, अर्जुन वालिया, सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंदर कौर, संयुक्त महासचिव परमजीत कौर, मुख्य रूप से शामिल हुए।

इनके अलावा भी जमशेदपुर शहर की कई गणमान्य व्यक्ति, सिख समाज के प्रबुद्ध लोग, विभिन्न गुरुद्वारा के प्रतिनिधि और अन्य जत्थेंबंदियाँ मानगो गुरुद्वारा पहुँची थीं। घाटशिला, चाईबासा के प्रधान व अन्य प्रतिनिधि भी दुख की घड़ी में पहुंचे. सभी ने भगवान सिंह और उनके परिवार के किरदार पर अपनी बातें रखीं. महासचिव अमरजीत सिंह ने छोटे से शब्द मां को लेकर बड़े सुंदर ढंग से श्रद्धांजलि दी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version