फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विभिन्न सामाजिक सिख संगठन की ओर से पूर्व मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। शोक संतप्त बेटे सोमेश सोरेन एवं भतीजे विक्टर सोरेन और परिजन से मिलकर समाज की ओर से संवेदना जताई गई तथा सिख समाज के हित में माननीय मंत्री द्वारा किए गए कार्यों को याद किया गया।
सांझी आवाज के संस्थापक तथा झारखंड बीजेपी के युवा नेता सतबीर सिंह सोमू, बीर खालसा दल के अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह रिंकू, व्यापार मंडल के प्रदेश नेता एवं उद्यमी चंचल सिंह भाटिया, क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, अवतार सिंह, परविंदर सिंह, दविंदर सिंह, हरजीत सिंह आदि ने तस्वीर पर पुष्प एवं माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।