पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह समेत कई ने दी श्रद्धांजलि
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
धनबाद में मंगलवार को पूर्व मंत्री सह मजदूर नेता स्व. बच्चा सिंह की पहली पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान सरायढेला सूर्यदेव नगर स्थित सूर्यदेव आवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में मजदूर नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और आम लोग जुटे और स्व. बच्चा सिंह को श्रद्धांजलि दी.
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक, झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, समेत कई प्रमुख मजदूर नेताओं और स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने स्व. बच्चा सिंह को याद किया. उपस्थित सभी लोगों ने उनके द्वारा मजदूरों के हित में किए गए कार्यों को सराहा.
वहीं झरिया की पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा, “बच्चा बाबू हमेशा श्रमिकों की आवाज बनने का काम करते थे. ऐसा कोई मंच नहीं था, जहां उन्होंने मजदूरों की समस्याएं नहीं उठाईं. आज हम सभी उन्हीं के दिखाए मार्ग पर चल रहे हैं और उनके सपनों को आगे बढा रहे हैं.
सिंदरी से वेद प्रकाश ओझा कार्यकर्ताओं के साथ श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हुए, जिनमें अंशु सिंह, रोहित सिंह, संतोष सिंह, रोशन सिंह, विक्की हरी, संजय राम, उमाशंकर यादव आदि शामिल थे.