फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बारीडीह स्थित डेफोडिल्स हाई स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास संपन्न हुआ. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने झंडोत्तोलन किया. श्रीवास्तव ने उपस्थित बच्चों , शिक्षकों एवं अभिभावको को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गर्व है कि हम हिंदुस्तान की तपोभूमि पर हमारा जन्म हुआ है. यूं तो हमारे देश के साथ-साथ हमारे पड़ोसी को भी आजादी मिला था, लेकिन अगर हम तुलना करें तो हमारा वह भाई आटा घर तक कैसे पहुंचे इसके लिए जद्दोजहद कर रहा है और वहीं पर हम पूरी दुनिया का मिसाइल अपने देश से छोड़ रहे हैं.

विश्व में अगर कहीं भी आतंकवादी घटना हो रही है तो उसमें हमारे पड़ोसी देश के दो चार बंदे अवश्य मिलेंगे. वहीं पर दो देशों के बीच जंग में हमारे बच्चे भारत का तिरंगा दिखाते है, तो दोनों तरफ युद्ध विराम हो जाते हैं और हमारे बच्चों को हमारे तिरंगे के साथ रास्ता दिया जाता है. यह हमारी पहचान है.

उन्होंने आगे बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाना है. इसके लिए आपका प्रत्येक कदम भारत के सम्मान और उसकी उन्नति की तरफ उठनी चाहिए. हम सभी के सकल प्रयास से ही हमारा देश विश्व गुरु बनेगा और तभी हम अपने मातृभूमि का कर्ज चुका पाएंगे. विद्यालय के शिक्षक ए.आनंद ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया और शिक्षिका रेनू देवी ने भी बच्चों को संबोधित किया. बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्वेता मलिक एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वजीत राय ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version