चुनाव में किये वादों को धरातल पर उतारने में जुटे मुख्य सेवादार जत्थेदार दलजीत सिंह

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के नामदाबस्ती गुरुद्वारा में क्षेत्र के सिख युवाओं को सिखों की आन बान और शान का प्रतीक पगड़ी बांधना सिखाया जायेगा. टर्बन बैंक ग्रुप के कोच राजकमलजीत सिंह टर्बनेटर, संदीप सिंह और अमनदीप सिंह युवाओं को पगड़ी बाँधने का प्रशिक्षण देंगे.

इसकी शुरुआत एक दिसंबर से होगी. सुबह नौ बजे से 10 बजे तक यह प्रशिक्षण की क्लास चलेगी. इसी तरह 22 दिसंबर तक हर रविवार को यह आयोजन किया जायेगा. पांचवें सप्ताह 29 दिसंबर को ओपेन टर्बन कम्पटीशन आयोजित होगा, जिसमें विजेताओं को पुरुस्कृत किया जायेगा.
इस प्रशिक्षण का लाभ सिख युवतियां भी ले सकती हैं.

इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु है. 9835170841 एवं 7004849405 नंबर पर कॉल करके अधिक जानकारी ली जा सकती है.

इस बाबत जानकारी देते हुए प्रधान जत्थेदार दलजीत सिंह ने बताया कि इलाके की संगत को गुरु घर से जोड़ने के लिए वे प्रयासरत हैं. चुनाव के समय उन्होंने यह वादा किया था कि युवा पीढ़ी का लगाव गुरु घर और पंथ से करेंगे. इसे लेकर यह कदम उठाये जा रहे हैं. इसके अलावा धर्म प्रचार की कक्षाएं भी सुचारु रूप से चलाई जा रही हैं. जरूरतमंद लड़कियों के विवाह में भी सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया है कि वह बढ़ चढ़ कर इस पगड़ी बाँधने की कक्षाओं में शामिल हों, क्यूंकि पगड़ी से सिख की दुनिया में पहचान है. उनका प्रयास रहेगा कि क्षेत्र का हर युवा पगड़ी सजाये और गुरु का सिख बने.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version