फतेह लाइव रिपोर्टर

आरआईटी थाना अंतर्गत कृष्णापुर स्थित हाइवा कंपनी में फायरिंग और धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. साथ ही पुलिस ने उनके पास से एक अवैध देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, गोली के छर्रे और घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार हाईवा कंपनी में असिस्टेंट एचआर संजय कुमार गुप्ता ने शिकायत दर्ज कराई कि 4 जनवरी की रात करीब 8 बजे, भूतपूर्व सिक्योरिटी सुपरवाइजर समीर कुमार झा और वर्तमान क्षेत्रीय पदाधिकारी सर्वजीत शर्मा ने कंपनी में आकर सुरक्षा गार्ड से गाली-गलौज की और गेट न खोलने पर फायरिंग की. शिकायत के आधार पर आरआईटी थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्री गुरुगोविंद सिंह महाराज जी का 358वां प्रकाश पर्व बारीडीह में धूमधाम से मनाया गया

इसके तहत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. इसी दौरान सूचना के आधार पर पांच जनवरी को दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपियों में समीर कुमार झा, पिता अरुण कुमार झा, निवासी एमआईजी-18, आदित्यपुर-2 तथा सर्वजीत शर्मा, पिता स्व. कृष्णा शर्मा, निवासी एलआईजी-192, आदर्श भवन, आदित्यपुर-2 शामिल है. पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version