फतेह लाइव, रिपोर्टर
एमजीएम थाना क्षेत्र के एनएच-33 पिपला के पास रविवार रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दिगंबर सिंह (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के लिए उन्हें एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां सोमवार की देर शाम उनका इलाज के दौरान निधन हो गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. दिगंबर सिंह राज मिस्त्री का काम करते थे और वह अपने ससुराल बड़ाबाकी में रहते थे. उनके दो बच्चे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त की अध्यक्षता में चाइल्डलाइन, सीडब्लूसी, ऑब्जर्वेशन होम और वन स्टॉप सेंटर से संबंधित समीक्षा बैठक
हादसे में दो की मौत, अन्य तीन का इलाज जारी
इस घटना में दूसरे बाइक सवार 16 वर्षीय दयाल सिंह की भी मौत हो चुकी है, जो मलियंता गांव का निवासी था और होटल में काम करता था. वह दस दिन पहले अपने गांव लौटा था. इसके अलावा, दयाल सिंह की बाइक पर पीछे बैठे प्रभाकर सिंह और रत्नाकर सिंह का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि दिगंबर सिंह के साढ़ू गौरी प्रसाद का इलाज रिम्स में हो रहा है. इस दुर्घटना में कुल पांच लोग घायल हुए थे, जिनमें से अब तक दो की मौत हो चुकी है.