• डॉग शो, वेल बेबी प्रतियोगिता लाइव सिट एंड ड्रॉ व किड्स फैशन शो भी होगा आयोजित
  • प्रतिदिन सुबह 9 से रात 8 बजे तक आयोजित होगा फ्लावर शो
  • फुल व शो प्लांट के साथ-साथ औषधीय पौधे, किचन गार्डनिंग व जैविक खेती पर जोर

फतेह लाइव रिपोर्टर

झारखंड उदय न्यूज, क्रियेसन्स व घाटशिला फ्लावर शो कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 24 और 25 जनवरी को मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में सातवें दो दिवसीय घाटशिला फ्लावर शो का आयोजन किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए झारखंड उदय व क्रिएशंस के प्रमुख रवि प्रकाश सिंह और घाटशिला फ्लावर शो कमेटी के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने बताया कि सातवें घाटशिला फ्लावर शो का उद्घाटन 24 जनवरी सुबह 10 बजे से आयोजित किया जाएगा. इस वर्ष के फ्लावर शो में फूलों और बोनसाई प्लांट के साथ-साथ औषधीय पौधों और किचन गार्डनिंग पर विशेष जोर दिया गया है. साथ ही वेस्ट मटेरियल से किस प्रकार जैविक खाद का निर्माण कर सकते हैं इसे भी ध्यान में रखा गया है. दो दिवसीय फ्लावर शो में चार विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. पहले दिन 24 जनवरी को शाम 4 बजे से डॉग परेड कार्यक्रम का भी आयोजन होगा जिसमें घाटशिला व आसपास के विभिन्न नस्ल के कुत्तों का परेड प्रदर्शन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Bjp : टेल्को और बिरसानगर मंडल में मना संविधान गौरव अभियान 

फ्लावर शो के समापन के दिन 25 जनवरी की सुबह 9  बजे वेल बेबी प्रतियोगिता आयोजित होगी, जिसमें एक से तीन वर्ष तक के बच्चे अपने अभीभावकों के साथ शामिल होंगे. जिसमें तीन सदस्यीय निर्णायक मंडली सर्वश्रेष्ठ शिशुओं का चयन करेंगे. वहीं दोपहर 12  बजे से लाइव सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता भी आयोजित होगी जिसमें विभिन्न स्कूलों के चयनित विद्यार्थी पौधों के बीच बैठकर कागज पर अपनी कला उकेरेंगे. शाम 4 बजे से 5 बजे तक 8 वर्ष के बच्चों के बीच फैशन परेड का भी आयोजन किया गया है. जिसमें बच्चे रैम्प पर चलकर अपने कला का प्रदर्शन करेंगे. शाम को प्रदेश के स्कूली शिक्षा साक्षरता व निबंधन मंत्री रामदास सोरेन की मौजूदगी में घाटशिला फ्लावर शो के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रस्तुत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टेल्को प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने जय बापू, जय भीम, जय संविधान पदयात्रा का किया आयोजन

इस दौरान क्षेत्र के कई नामी कलाकार अपनी संगीतमय प्रस्तुति भी देंगे. साथ ही फ्लावर शो में आने वाले सभी दर्शकों के लिए भी विजिटर प्राइज की व्यवस्था की गई है. घाटशिला फ्लावर शो के दो दिवसीय समारोह में लजीज व्यंजनों के स्टॉल भी उपलब्ध रहेंगे इसके अलावा लोग फुल व अन्य आकर्षक पौधों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के गमले व जैविक खाद की खरीदारी भी कर सकते हैं. शो के सफल आयोजन के लिए घाटशिला फ्लावर शो कमेटी तैयारी में लगी हुई है. कमेटी के सक्रिय सदस्य प्रितपाल सिंह, गोपाल बनर्जी, राजेश मोहंती, एपी सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में सदस्य शो के सफल आयोजन में जुट गए हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version