- डोभा में डूबने से तीन व डेढ़ वर्षीय बच्चों की मौत, पूरे गांव में पसरा मातम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
कोवाली थाना क्षेत्र के हरिणा के फूलझरी गांव में शनिवार दोपहर करीब 1 बजे दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीन वर्षीय रस्मिता सरदार और डेढ़ वर्षीय आशीष सरदार बतख का पीछा करते हुए डोभा की ओर गए थे. जैसे ही बतख पानी में उतरे, दोनों बच्चे भी उन्हें पकड़ने के चक्कर में पानी में चले गए और डूब गए. घटना के समय बच्चों की मां खाना बना रही थीं, इसलिए उन्हें डूबने का पता नहीं चल पाया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का कुलवंत सिंह बंटी ने किया स्वागत
ग्रामीणों के मदद के बाद भी नहीं बच पाए बच्चे
कुछ समय बाद डोभा से गुजर रहे ग्रामीणों ने पानी में बच्चों को तैरते देखा और तुरंत गांव में इसकी सूचना दी. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को पानी से बाहर निकाला. गंभीर हालत में बच्चों को तुरंत तारा सेवा सदन नर्सिंग होम हाता ले जाया गया, जहां चिकित्सीय जांच में दोनों बच्चों की मृत्यु की पुष्टि हुई. इस घटना से बच्चों के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक का माहौल छा गया है.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : संगत को गुमराह कर रहे पूर्व ‘सेलेक्टेड’ प्रधान; कहां गए 60 लाख, हिसाब दे मंटू: गोल्डू
विधायक ने जताया दुःख:
दो मासूम बच्चों की मौत की खबर मिलने पर विधायक संजीव सरदार ने गहरा दुःख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और इस दुखद घटना ने मेरा मन व्यथित कर दिया है. विधायक ने ईश्वर से दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है. उन्होंने गांव में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सभी से सावधानी बरतने की अपील भी की.