फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के सोनारी थाना अंतर्गत वृन्दावान अपार्टमेंट के गेट के समीप एक महिला से चेन छिनताई का मामला प्रकाश में आया है. महिला इसकी शिकायत लेकर थाने पहुंची और मामला दर्ज कराया है.
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. महिला मीरा नारायण ने बताया कि वह वृंदावन अपार्टमेंट में रहती है. सब्जी लेकर बाजार से लौट रही थी. इसी दौरान गेट के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से 14 ग्राम का सोने का चेन छीन लिया और फरार हो गए.
महिला ने बताया कि दोनों युवक हेलमेट पहने हुए थे. जब तक कुछ समझ पाती तब तक दोनों युवक आंखों से ओझल हो चुके थे. इस घटना के बाद महिला सदमे में है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.