फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय के बाहर गुरुवार को अचानक तब हड़कंप मच गया. जब चोरी के दो आरोपी पुलिस जीप से कूदकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों पर टाटा स्टील कंपनी परिसर से चोरी करने का आरोप है, हालांकि इसको लेकर पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
सूत्रों के मुताबिक, बिष्टुपुर पुलिस दोनों आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया में थी. जेल भेजने से पहले दोनों को एसएसपी कार्यालय लाया गया था, जहां फिंगरप्रिंट लिया जाना था. इसी दौरान दोनों ने चालाकी दिखाते हुए हाथ में बंधी रस्सी काट ली और पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. आरोपियों के अचानक भागने से पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस जवान तुरंत जीप से कूदकर आरोपियों के पीछे दौड़े. इस बीच एक आरोपी को पकड़ लिया गया, लेकिन दूसरा आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि वह पास के एक क्वार्टर की ओर भागा और वहां से ओझल हो गया. खबर लिखे जाने तक पुलिस की तलाश जारी थी. बिष्टुपुर पुलिस टीम फरार आरोपी की खोजबीन में जुटी हुई है.
घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. स्थानीय लोगों ने भी आरोपियों को भागते देखा, जिससे आसपास कुछ देर के लिए हंगामा का माहौल बन गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई संभव है.