फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा स्टील टिनप्लेट डिवीजन के सी आर एम मैकेनिकल मेंटेनेंस डिपार्टमेंट में भावनात्मक विदाई समारोह शुक्रवार को संपन्न हुआ.
यह एक भावनात्मक और यादगार पल देखने का अवसर था.
विभाग के दो समर्पित एवं कर्मनिष्ठ सहयोगी एल. रॉबिंसन पीटर (32 वर्षों की सेवा) और परमजीत सिंह (35 वर्षों की सेवा)
को उनके दीर्घ, अनुशासित एवं प्रेरणादायक कार्यकाल के उपलक्ष्य में सम्मानपूर्वक विदाई दी गई.
दोनों वरिष्ठ सहयोगियों ने अपने लंबे कार्यकाल में कंपनी के विकास, कार्य संस्कृति और विभागीय एकता में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनकी ईमानदारी, सादगी, समयपालन और समर्पण भावना ने सभी के दिलों में गहरी छाप छोड़ी.
इस अवसर पर CRM Tinplate के चीफ उत्तम मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि रॉबिंसन पीटर और परमजीत सिंह जैसे कर्मयोगी हमारी संस्था की असली पूंजी हैं. उनका योगदान आने वाले समय में भी प्रेरणा देता रहेगा.
कार्यक्रम में T.T.W.U. CRM Mechanical Maintenance के सदस्य नवजोत सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों वरुण जौहर, अरविंद पुनीत, जी. एल. राव, केवल कुमार, देवाशीश ढल, अवीक मंडल, आमिर खान, धनंजय कुमार, ललन कुमार, ओम प्रकाश, सुखविंदर सिंह, लालजीत कुमार, संतोष कुमार टुडू, एम. डी. दाऊद, राजेश कुमार, ए. डी. मिश्रा, जे. के. सिन्हा, जीवन कुमार, नीरज सिंह, श्रीनाथ मुंडा, जयप्रकाश, प्रसनजीत, संतु मुखी, रंजीत सिंघा, नीलेश कुमार, कृष्णा कुमार, हरजीत सिंह एवं अभिषेक कुमार ने अपने विचार और अनुभव साझा किए.
सभी वक्ताओं ने दोनों सेवानिवृत्त सहयोगियों की कार्यशैली, सादगी, नेतृत्व क्षमता और मिलनसार स्वभाव की सराहना करते हुए कहा कि उनका योगदान विभाग के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेगा. समारोह के दौरान दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों को गुलदस्ता और शाल भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही CRM Mechanical Maintenance विभाग की ओर से अनेक उपहार भेंट किए गए, जो उनके समर्पण और सेवा के प्रति सम्मान का प्रतीक रहे.
कार्यक्रम के अंत में पूरे विभाग ने तालियों की गड़गड़ाहट और शुभकामनाओं के बीच उन्हें भावभीनी विदाई दी. वातावरण में जहां एक ओर विदाई की भावनात्मक गूंज थी. वहीं दूसरी ओर उनके नए जीवन की शुरुआत के प्रति शुभेच्छा की गरमाहट भी महसूस की गई. नवजोत ने अंत में कहा कि विदाई कोई अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। आपकी निष्ठा, मेहनत और सादगी सदैव हम सभी को प्रेरणा देती रहेगी.
