फतेह लाइव, रिपोर्टर
सोमवार दोपहर साकची थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव स्थित महाराणा प्रताप चौक के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार दो महिलाओं को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिलाओं को इलाज के लिए टीएमएसएच अस्पताल भेजा. फिलहाल दोनों का इलाज जारी है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं स्कूटी पर साकची से मानगो की ओर जा रही थीं. पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : मैथिली विकास मंच की सालाना बैठक में कार्यकारिणी समिति का गठन, आगामी कार्यक्रमों की घोषणा