- बिष्टुपुर पुलिस की कार्रवाई में 475 सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट बरामद, बिहार के भोजपुर के हैं आरोपी
- खरकाई रोड से रीगल चौक की ओर जा रहे थे आरोपी, सुपर स्प्लेंडर बाइक से ले जा रहे थे नशे की खेप
फतेह लाइव, रिपोर्टर


























बिष्टुपुर थाना पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. सिटी एसपी शिवाशीष कुमार ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने खरकाई रोड से रीगल चौक की ओर जाने वाले युवकों को पकड़ा. ये युवक सुपर स्प्लेंडर बाइक से विनसेरेक्स कफ सिरप और नाइट्रोसन टैबलेट लेकर जा रहे थे. गिरफ्तार युवकों की पहचान चंदन कुमार पांडे उर्फ अमित कुमार पांडे उर्फ नारायण और रवि रंजन चौधरी उर्फ विष्णु कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं और सरायकेला आरआईटी थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे थे. तलाशी के दौरान 115 सिरप और 90 टैबलेट बरामद की गईं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा में जलसंकट खत्म करने की ओर बड़ा कदम, अवैध कनेक्शन पर होगी कार्रवाई, हर घर तक पहुंचेगा पानी
शिव कोरियर सर्विस से जुड़ा है तस्करी का नेटवर्क, 360 बोतल और बरामद
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी बिष्टुपुर आर रोड पंच भवन स्थित शिव कोरियर सर्विस में यह नशीली सामग्री भेजते थे. पुलिस ने जब वहां छापेमारी की तो 360 और बोतल विनसेरेक्स सिरप बरामद की गई. कुल जब्ती में 475 बोतल सिरप और 90 नाइट्रोसन टैबलेट शामिल हैं. पुलिस ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी के बयान पर दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. यह कार्रवाई शहर में नशीली दवाओं के खिलाफ चल रही मुहिम को नई गति देने वाली मानी जा रही है.