फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पूर्वी सिंहभूम जिला के, एसएसपी कौशल किशोर एवं ग्रामीण, एसपी ऋषभ गर्ग, पहाड़ों की गोद में बसे डुमरिया प्रखंड के सुदूरवर्ती जनजातीय बहुल, लखाईडीह गांव पहुंचे और सामाजिक पुलिसिंग के तहत, एक दिवसीय कार्यक्रम एवं वनभोज का आयोजन किया. वहीं लखाईडीह के ग्राम प्रधान कान्हु राम टुडू के साथ गांव वालों ने वरीय पुलिस अधीक्षक के साथ आए उनके पुलिस पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर सम्मानित किया.
इस दौरान एसएसपी कौशल किशोर ने गांव के आवासीय विद्यालय के छात्रों, से पठन पाठन से संबंधित बातें की और विद्यालय के बच्चों को बहुत जल्द, जमशेदपुर औद्योगिक नगरी का शैक्षणिक भ्रमण कराए जाने की बात कही.
लखाईडीह गांव के ग्रामीणों ने वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपने कई समस्याओं को बताया, जिसमें सबसे प्रमुख गांव में बने मोबाईल टावर को चालू करवाने जैसी बातों को प्रमुखता से रखा.
इस कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, मुसाबनी, एसडीपीओ संदीप भगत, डुमरिया थाना प्रभारी, सुरक्षा बलों के जवानों के साथ गांव के महिलाएं पुरुष और स्कूली बच्चों ने सामाजिक पुलिसिंग के तहत वन भोज का आनंद लिया.