फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रांची रेल मण्डल में रेल टिकट के अवैध कारोबारियों के खिलाफ आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर लगातार अभियान जारी है. उसी क्रम में 24 जुलाई को गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ रांची कि अपराध शाखा द्वारा आरपीएफ पोस्ट रांची के निरीक्षक डी शर्मा की देखरेख में लोकल पुलिस रातु के सहयोग से संयुक्त रूप से रेडियो स्टेशन रोड, काठी टांड़ चौक स्थित “अभिनव प्रज्ञा केंद्र” की दुकान में हेल्थ केयर के सामने, थाना-रातु जिला-रांची में छापेमारी और तलाशी ली गई.

यह भी पढ़े : Jamshedpur : जम्मू कश्मीर में सैल्यूट तिरंगा की ओर होने वाले तिरंगा यात्रा के लिए गृह राज्यमंत्री से मिले, सहयोग का मिला आश्वासन

उक्त दुकान का मालिक अभिनव नाथ मिश्रा, उम्र लगभग 26 वर्ष, पुत्र-राम लखन नाथ मिश्रा, निवासी- मकान नं. 75, बिजुलिया, थाना-रातु जिला-रांची पाया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 5 रेलवे ई-टिकट, मूल्य करीब रु. 5500/- पाया गया. पूछताछ करने पर उसने कबूल किया कि वह अपने निजी आईडी से उक्त टिकटों को अन्य व्यक्तियों के लिए निकाला था. बाद मे टिकटों कि जब्ती करके उक्त अभिनव नाथ मिश्रा को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया गया तथा उसे न्यायालय रांची में गुरुवार को पेश किया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version