- बच्चों के समग्र विकास पर चर्चा, मुख्यमंत्री ने यूनिसेफ के कार्यों की सराहना की
- बाल अधिकारों के संरक्षण और बच्चों के विकास में सरकार का पूरा सहयोग देने का किया वादा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में यूनिसेफ की भारत में प्रतिनिधि सिन्थिया मेककेफरी ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान, सिन्थिया मेककेफरी ने मुख्यमंत्री को झारखंड में बच्चों के समग्र विकास के लिए यूनिसेफ द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यों और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने राज्य सरकार के संबंधित विभागों के साथ समन्वय करके बाल अधिकारों के संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए बेहतर माहौल बनाने की इच्छा जताई.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : सिंधु जल समझौते पर पाकिस्तान का विरोध, सीजफायर के खतरे की दी धमकी
यूनिसेफ को सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने यूनिसेफ के कार्यों की सराहना करते हुए उनका पूरा समर्थन करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि वे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें.
इसे भी पढ़ें : Bengluru : नवाज ने मोदी के घर पर बम गिराने की कही बात, बेंगलुरु पुलिस ने किया गिरफ्तार
बच्चों के समग्र विकास के लिए चल रही कई योजनाएं
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार बच्चों में कुपोषण और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत है. उन्होंने यूनिसेफ को विश्वास दिलाया कि सरकार इस दिशा में यूनिसेफ के साथ मिलकर काम करेगी और बच्चों के समग्र विकास के लिए सभी के सहयोग से बेहतर जीवन देने की कोशिश करेगी. इस अवसर पर यूनिसेफ झारखंड की प्रमुख श्रीमती कननिका मित्रा और कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट आस्था अलंग भी मौजूद थीं.