फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह एवं महामंत्री आर के सिंह का स्वागत कार्यक्रम रियर एक्सल में सुबह 9:00 बजे फ्रंट एक्सल और सीटीआर डिवीज़न के सम्मलित रूप से सुबह 10:00 बजे कर्मचारी साथियों के द्वारा रखा गया था। इस कार्यक्रम में टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के सभी सदस्य, कमेटी मेंबर, पदाधिकारी, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य, और सभी कर्मचारी शामिल हुए।
अध्यक्ष और महामंत्री का स्वागत माला पहनाकर, पुष्पगुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर किया गया। अध्यक्ष और महामंत्री ने बोनस से जुड़ी तमाम बातों को विस्तार में सभी को बताया और उनपे भरोसा करने के लिए आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में यूनियन के प्रेस प्रवक्ता नवीन सुलंकी भी मौजूद रहे।