फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के कमिटी मेम्बर भारती रानी के द्वारा जेनरल ट्रांसपोर्ट में अध्यक्ष गुरमीत सिंह, महामंत्री आर के सिंह, पदाधिकारीगण एवं कमिटी मेम्बर का स्वागत किया गया। इस दौरान ई.आर हेड सौमिक रॉय भी उपस्थित थे। उनका भी स्वागत किया गया। महामंत्री आर के सिंह ने अपने सम्बोधन मे कहा हम सभी यूनियन के लोग आपके समस्या के समाधान के लिए हमेशा तत्पर है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : शुक्राना अदा करने AISMJWA के सदस्य पहुंचे साईं मंदिर
अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा आपके आपसी तालमेल के द्वारा यूनियन हरेक कार्यों का समाधान करती है। आप हमेशा एकता बनाए रखिए। सभा का संचालन भारती रानी ने किया, धन्यवाद ज्ञापन अनिता ने किया। इस दौरान नवीन सुलंकी, प्रेस प्रवक्ता, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन
भी उपस्थित थे।