फतेह लाइव रिपोर्टर
समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों देवी लक्ष्मी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कथित रूप से X ट्विटर पर कहा था कि जब विभिन्न धर्मों के लोग दो हाथ और दो पैरों के साथ पैदा हुए थे, तो लक्ष्मी चार हाथों के साथ कैसे पैदा हो सकती हैं।इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई गई थी.शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि मौर्य ने कई मौकों पर इसी तरह के बयान देकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।लखनऊ की एक विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट ने शनिवार को वजीरगंज पुलिस स्टेशन को मौर्य के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है।कोर्ट ने वजीरगंज थाना प्रभारी को सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सात दिनों के अंदर एफआईआर की कापी कोर्ट में भेजने के लिए कहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य पर देवी लक्ष्मी पर टिप्पणी कर हिंदू भावनाओं को आहत करने का आरोप है।
विशेष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव मौर्य के खिलाफ एक्स के साथ-साथ मीडिया में दिए गए एक बयान पर जांच का आदेश दिया। शिकायतकर्ता रागिनी रस्तोगी का आरोप है कि पिछले साल 15 नवंबर को अखबारों में छपे उनके एक बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।रस्तोगी की शिकायत के अनुसार, मौर्य ने एक्स पर एक पोस्ट में विवादित बयान दिया था.