फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटानगर स्टेशन के 25 अगस्त को पटना के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत करने की तैयारी चल रही है. हालाकि पहले दिन ट्रॉयल के रूप में चलाने की योजना है. यह ट्रेन टाटा से पटना की दूरी मात्र 6.30 घंटे में ही तय करेगी. वर्तमान की बात करें तो 11 घंटे तक का समय लगता है. हालाकि ट्रेन को लेकर समाचार लिखे जाने तक अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है.

यह भी पढ़े : Ranchi : गुमला से हरमीत और जमशेदपुर से मंजीत बने भाजपा में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष, 27 पदों में मात्र 2 पर ही सिख, बोकारो, रांची और धनबाद के सिखों को किया नजर-अंदाज

भारी भीड़ से यात्रियों को भी मिल सकती है राहत
टाटानगर स्टेशन से पटना के बीच दो ट्रेनें चलती है, लेकिन दोनों में भारी भीड़ होती है. वंदे भारत को शुरू किए जाने से भीड़-भाड़ से रेल यात्रियों को राहत मिल सकती है. हालाकि इसका किराया आम एक्सप्रेस ट्रेनों से ज्यादा होगा.

टाटानगर स्टेशन पर ही होगा मेंटेनेंस
इसके पहले तक टाटानगर स्टेशन पर जगह का अभाव बताकर टाटानगर स्टेशन से नए ट्रेनों को खोलने की योजना नहीं बनाई जाती थी. अब स्टेशन का विस्तार किए जाने के कारण वंदे भारत एक्सप्रेस का मेंटेनेंस टाटानगर स्टेशन पर ही करने की योजना है. इसकी तैयारी भी चल रही है. करोड़ों रुपये भी खर्च किए जा रहे हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version