Jamshedpur.

लौहनगरी के 13 श्रद्धालु पाकिस्तान के ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन दीदार के लिए वहां जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच हुए समझौते के अनुसार बड़ी संख्या में भारत से सिख श्रद्धालु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व एवं वैशाखी के मौके पर पाकिस्तान जाते हैं. वैसाखी में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री द्वारा उनके सरकारी आवास पर होने वाले आयोजित कार्यक्रम में भी यह शामिल होते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार ये अमृतसर से अटारी बाघा बॉर्डर होते हुए कल सोमवार लाहौर पहुंचेंगे. वहां श्री गुरु नानक देव जी का जन्म स्थान ननकाणा साहिब, पंजा साहेब, डेरा सच्चा सौदा, करतारपुर साहिब, रूढ़ी साहिब की यात्रा कर 18 अप्रैल को वापस भारत लौट आएंगे.

अमृतसर में उन्हें विदाई देने भाजपा नेता सतवीर सिंह सोमू, सेंट्रल नौजवान सभा के पूर्व चेयरमैन जसवीर सिंह सिरे व अन्य गए हुए हैं. इस जत्थे में बर्मामाइंस की सुरजीत कौर, जुगसलाई की स्त्री सत्संग सभा गौरी शंकर रोड अध्यक्ष राजवंत कौर, जोगिंदर कौर, सतविंदर कौर, सुरिंदर कौर, हरबंस कौर, रिफ्यूजी कालोनी की प्रभजोत कौर, हरप्रीत सिंह, मनदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुरजीत कौर, मनजीत कौर, गोलपहाड़ी की राजवंत कौर आदि शामिल है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version