- ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया जोरदार प्रदर्शन
फतेह लाइव, रिपोर्टर


पोटका प्रखंड के जुड़ी पंचायत के पावरू गांव में शमशान के पत्थरों को उजाड़े जाने के विरोध में ग्रामीणों ने कड़ा रुख अपनाया है. मां तारा कंस्ट्रक्शन को लीज पर दी गई तितलिंग पहाड़ी पर पत्थर निकालने के लिए रास्ता बनाने के दौरान ठेकेदार द्वारा शमशान के पत्थरों को नुकसान पहुंचाया गया, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी फैल गई. ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियारों के साथ प्रदर्शन करते हुए कहा कि वे किसी भी हाल में अपने शमशान को उजाड़ने नहीं देंगे. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा उनके पूर्वजों की अस्थि स्थान पर किया गया यह कार्य उनकी सांस्कृतिक विरासत के प्रति अनादर है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बिल्ला प्रकरण की गहन जांच करे पुलिस, जांच होने तक बिल्ला को पद मुक्त करें भगवान सिंह
राजनीतिक समर्थन के साथ आंदोलन को मिला बल
ग्रामीणों के इस आंदोलन को कांग्रेस पार्टी और आजसू के नेताओं का भी समर्थन मिला है. कांग्रेस के जिला सचिव जयराम हांसदा, प्रखंड अध्यक्ष सौरभ चटर्जी, वरिष्ठ नेता सुवध सिंह सरदार और आजसू के प्रखंड अध्यक्ष बबलू गोप ने ग्रामीणों के साथ खड़े होकर ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. नेताओं ने कहा कि वे ग्रामीणों के साथ हैं और शमशान की पवित्रता को किसी भी कीमत पर बनाए रखने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शमशान को उजाड़ने वाले ठेकेदार को बख्शा नहीं जाएगा.