गम्हरिया।

हुदू डूमरा जर्जर सड़क निर्माण और राजनगर में डिग्री कालेज की मांग पर चार दिन से जारी आमरण अनशन समाप्त हो गया. भाजपा नेता सुबोध झा ने कहा कि अनुमंडल कार्यालय में अनशन पर बैठे हुदू डूमरा पंचायत के ग्रामीणों की परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन के इशारे पर झारखंड सरकार और प्रशासन ने सुध नहीं ली. अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ती देख अनशनकारियों के नेतृत्वकर्ता आंदोलनकारी सह भाजपा नेता रमेश हांसदा को भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर सरायकेला भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मेयर विनोद श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष विजय महतो, पूर्व डिप्टी मेयर बाबी सिंह, सरायकेला नगर पंचायत की अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, जिला के प्रभारी जेबी तुबिद ने अनशनकारियों को मनाया और जुस पिलाकर अनशन को तुड़वाया.

भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि ये गुंगी और बहरी सरकार है. उसे अनशन पर बैठे आदिवासियों की आवाज नहीं सुनाई दे रही है. अब जनता तैयार रहे, इसका बदला चुनाव में लिया जायेगा और हिसाब किताब बराबर किया जायेगा. ऐसे जनप्रतिनिधि जो जनता की नहीं सुनेगी. उन्हें बोरिया बिस्तर बांधकर भगाने का समय आ गया है. आदिवासी युवाओं से अपील है कि आप लोग तैयार रहें या तो सड़क बनेगा, नहीं तो विधायक बदलेगा. इसके बाद सभी ढोल नगाड़ा के साथ हनुमान मंदिर पहुंचे और जुलूस समाप्त हुआ.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश सिंह, मनोज तिवारी, ब्रह्मानंद झा, रीता दुबे, बद्रीनारायण दारोगा, वीरेंद्र सिंह, हरेकुष्णा प्रधान, दिलीप महतो, सपन महतो, विशू महतो, सोहन सिंह, अमित सिंहदेव, दिनेश हांसदा, चिन्मय महतो, माईकल महतो, लालचंद महतो, मनशा मूर्म, जयपाल हांसदा, रोहिन टूडू, प्रकाश सरदार, पांडू राम सरदार, कुष्णा टूडू, रामू सरदार, सोनाराम मूर्म, पुष्टि गोप, सीताराम हांसदा, सिविल देवगम, चतूर हैम्ब्रम एवं हुदू और राजनगर के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version