फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला के बैतालपुर स्थित स्कूल के फुटबॉल मैदान में विराट टुसू मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला भारतीय आदिम हुल ऐसोसिएशन की तरफ से आयोजित किया जा रहा है. इस मेला में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शामिल होंगे. इस आशय की जानकारी संघ के सदस्यों ने दी. मेला का आयोजन 23 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा.
मेला के दौरान टुसू के विजेता के लिए प्रथम पुरस्कार 6001 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 4001 रुपए, तृतीय पुरस्कार 3001 रुपए, चतुर्थ पुरस्कार और पांचवां पुरस्कार 1001 रुपए रखा गया है. वहीं विराट मुर्गा पाड़ा का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5001 रुपए, द्वितीय को 4001 रुपए, तीसरा स्थान को 3001 रुपए, चौथा स्थान को 2001 रुपए और पांचवां स्थान प्राप्त करने वाले को 1001 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा. इसके साथ ही बूढ़ी गांडी नाच के लिए भी आकर्षक पुरस्कार रखा गया है. इस अवसर पर भारतीय आदिम हुल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष जोझार सोरेन, कोषाध्यक्ष लोबिन सोरेन, सचिव मंगल हांसदा, उपाध्यक्ष आकाश मुर्मू, उप सचिव प्रकाश मार्डी, सहित अन्य लोग उपस्थित थे.