फतेह लाइव, रिपोर्टर
झालसा रांची के निर्देशानुसार डीएवी पब्लिक स्कूल बिष्टुपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के तत्वाधान में वर्चुअल विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में राज्य के अन्य 72 स्कूलों के साथ वर्चुअल माध्यम से न्यायिक साक्षरता क्लब का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को विधिक जागरूकता की महत्ता समझाई गई और बाल विवाह, बाल श्रम, बाल उत्पीड़न, और पोस्को एक्ट जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. बच्चों को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई. मुख्य अतिथि के रूप में व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर के न्यायिक पदाधिकारी श्री आर एस पांडेय उपस्थित रहे, जिनका मानना था कि इस प्रकार के कार्यक्रम बच्चों में कानून के प्रति जागरूकता और समाज में विधिक शिक्षा का प्रसार करते हैं. साथ ही लीगल डिफेंस कौंसिल के चीफ विदेश सिन्हा और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम में भाग लिया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : 13वें विद्यादायिनी पूजा अवार्ड पुरस्कार वितरण समारोह में पूजा कमिटियों का किया गया उत्साहवर्धन
इसके अलावा, बहरागोड़ा डीएवी स्कूल में भी विधिक साक्षरता क्लब का उद्घाटन किया गया और विधिक जागरूकता पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. बहरागोड़ा में घाटशिला व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी श्री विकास कुमार भगत ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में पैनल लॉयर्स जैसे सुबोध हेमब्रम, सुनील सीट और डालसा सहायक अलंकार तामड़िया भी मौजूद थे. डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल मुकेश कुमार ने विधिक साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से अपने अधिकारों के बारे में सजग रहने की अपील की. पीएलवी में आनंद साव, राजेश प्रहराज और मुना हांसदा ने भी बच्चों को विधिक जागरूकता के विषय में जानकारी दी. इस आयोजन के जरिए पूरे क्षेत्र में विधिक शिक्षा का प्रसार हुआ और बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया.