फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहर की सामाजिक संस्था वौइस् ऑफ ह्यूमैनिटी के युवाओं ने पिछले 9 सालों की तरह इस दीवाली भी कुछ अलग करने और कुष्ट रोगियों और जरूरतमंदों के झुग्गी झोपड़ियों को रौशन करने के उद्देश्य से पूरी टीम तैयारी में लगी हुई है. संस्था के संस्थापक हरि सिंह ने बताया कि आज भी शहर में ऐसे कई बस्ती व लोग है जहां दिवाली की रात भी वे लोग गरीबी व महंगाई के कारण अंधकार में रहकर पर्व को मना नही पाते हैं.
उन्हीं लोगों के जीवन मे खुशियों के रौशनी भर इस बार टीम के युवा अपनी दिवाली मनाएगी, ताकि हमारे घरों के साथ साथ हर झुग्गी झोपड़िया भी रौशन हो सके, जिसके लिए टीम के युवा पिछले एक हफ्ते से तैयारी में जुटे हैं. टीम के सदस्य दिवाली से जुडी सामग्री दिया, मोमबत्ती, मिठाई, पटाखा, खोई, तेल इत्यादि सौकड़ों झोपड़ियों में देकर खुशियाँ बाँटने का काम करेंगे।