फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

क़ौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलबिंदर सिंह ने कोल्हान में नई सीजीपीसी के गठन पर बल दिया है। उनके अनुसार जिस तरह से पंजाब में श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में अकाली दल का गठन हुआ है, वही स्थिति परिस्थितियों आज कोल्हान में मौजूद है।

यहां जो फर्जी तरीके से चुनाव लड़कर नेतृत्व कर रहा है उनसे रहित मर्यादा के पालन करने और करवाने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। इस नेतृत्वकर्ता के समर्थक घोषित रूप से दावा कर रहे हैं कि अगले कई सालों तक मानगो एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में नेतृत्व परिवर्तन होने वाला नहीं है।

इसका अर्थ है हमारी युवा एवं भावी पीढ़ी के साथ साथ सरकार प्रशासन एवं संगत को क्या संदेश देना चाहते हैं? हम कुर्सी पद पॉवर के भूखे हैं? गंदे आरोपयुक्त व्यक्ति क़ौम की अगुवाई करेंगे? क्या क़ौम के लोगों की जमीर मर गई है? क्या समाज में अच्छे लोग नहीं हैं जो नेतृत्व कर सके?

नेतृत्वकर्ता और उनके अंध समर्थक कुर्सी बरकरार रखने के लिए किसी हद तक जा सकते हैं। राजनीतिक दल के नेता भी इतनी जल्दी पद और पावर के लिए चोला नहीं बदलते हैं जितनी जल्दी यह बदल रहे हैं? वोट की हेरा फेरी और मतदाता सूची में गड़बड़ी करने और मनमाने ढंग से बनाने का काम इन्हें बखूबी आता है। इस फर्जी नेतृत्वकर्ता का समर्थन करने वालों के व्यक्तियों के नाम दो – तीन गुरुद्वारों की मतदाता सूची में शुमार है।

इन्हें यदि सिख रहित मर्यादा से प्रेम और समर्पण होता तो अब तक पद से इस्तीफा दे दिए रहते और अपने पदाधिकारियों की मेडिकल जांच करवा कर रिपोर्ट सार्वजनिक करते कि कोई भी किसी तरह के नशे का सेवन नहीं करता है?

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version