फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के रसुनचोपा पंचायत स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सारसे में रविवार, 16 फरवरी को एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर वीर शहीद दूसा-जुगल की 234वीं जयंती के उपलक्ष्य में दुसा जुगल मेमोरियल क्लब, जमशेदपुर ब्लड बैंक और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित हुआ. शिविर का समय सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया. विधायक संजीव सरदार के अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि पूर्व मुखिया सतीश सरदार और रक्तदान शिविर के प्रेरणा स्रोत निखिल मंडल उपस्थित रहे. रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं ने रक्तदान किया और इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड में पहली बार स्काई ड्राइविंग फेस्टिवल 2025 का हुआ शानदार आगाज, पर्यटन मंत्री ने किया उद्घाटन, देखें Video
रक्तदान शिविर से क्षेत्र में बढ़ी जागरूकता, प्रेरणा स्रोत ने साझा किया अनुभव
रक्तदान शिविर में निखिल मंडल ने कहा कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति लोगों में डर और संकोच था, लेकिन अब इस शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. क्लब के हिमांशु सरदार ने बताया कि रक्तदान जीवनदान है और वीर शहीद दूसा और जुगल के संघर्ष को सम्मानित करने के लिए यह आयोजन किया गया है. इन दोनों वीरों ने अंग्रेजों से लड़ते हुए रक्त दिया था, इसलिए उनकी जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर क्लब के अन्य सदस्य जैसे भुवनेश्वर सरदार, हरिश्चंद्र सरदार, विशेश्वर सरदार, चंद्र मोहन सरदार, मुकुंद सरदार और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की टीम भी मौजूद रही.