फतेह लाइव, रिपोर्टर.


रविवार की शाम वासेपुर में फहीम खान के भाई नसीम खान उर्फ सानो खान पर गोली चलाई गई. बाइक सवार अपराधियों ने उस पर गोली चलाई और फरार हो गए. गोली चालन की इस घटना में नसीम बाल-बाल बच गए. 50 वर्षीय नसीम ने अपराधियों की पहचान करते हुए शारिक और शाहिद रजा का नाम बताया है. शाहिद वासेपुर के कमर मकदूमी रोड का रहने वाला बताया गया है. सूचना मिलने पर डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम, बैंक मोड़ थाना प्रभारी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन की. हालांकि देर रात तक पुलिस को खोखा नहीं मिला था. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस अपराधियों का टोह लेने में लगी हुई है. बताया गया कि नसीम भूली मोड़ की ओर जा रहा था. अलीनगर के पास अज्ञात अपराधियों ने उस पर दो राउंड गोलियां चलाईं, मगर वह बाल-बाल बच गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सन्नी सिंह हत्याकांड के तीन अभियुक्त को उम्रकैद, 10 हजार जुर्माना भी लगाया
इस संबंध में फहीम के पुत्र इकबाल खान ने बताया कि नसीम अंकल भूली मोड़ से घर की ओर अपनी बाइक से आ रहे थे. अज्ञात अपराधियों ने बाइक से उनका पीछा किया. अली नगर के पास उनसे सटाकर एक गोली चलाई, परंतु वह गोली चली नहीं. इस दौरान नसीम से अपराधियों की झड़प भी हुई. वह बाइक से गिर गए. इसके बाद अपराधियों ने बाइक से भागते हुए हवाई फायरिंग की. तब तक स्थानीय लोग उनके पास पहुंच गए, मगर अपराधी आरा मोड़ की तरफ भाग निकले. इस घटना से नसीम का ब्लड प्रेशर बढ़ गया था. इस कारण पुलिस ने अधिक पूछताछ नहीं की. मालूम हो कि 3 मई, 2023 को वासेपुर के नबीनगर में बाइक सवार अपराधियों ने गोली चलाई और फरार हो गए थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नव निर्वाचित अध्यक्ष का विभागीय कर्मचारियों ने किया सम्मानित
बाइक पर सवार शूटर ने चलाई गोली
नसीम खान ने बताया कि शरिक बाइक चला था और शाहिद पीछे बैठा था. अचानक शाहिद ने मुझ पर गोली चला दी पर वह मिस हो गई. तब मैं बाइक से नीचे उतरकर शोर मचाते हुए उन दोनों पर पत्थर चलाने लगा. तब शाहिद हवा में फायरिंग करते हुए आरा मोड़ की ओर भाग निकला. पुलिस को दिए आवेदन में फहीम खान के भाई सानो खान ने बताया है कि वे शाम के साढ़े छह बजे भूली मोड़ से मोटरसाइकिल से अपने घर वासेपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान अब्दुल हक कांप्लेक्स के पास काले रंग की बाइक पर शारिक और शाहिद खान और उसके सहयोगी ढोलू पर अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां बरसाई थीं जिसमें ढोलू की मौत हो गई थी. वहीं इकबाल को असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां से दुर्गापुर रेफर कर दिया गया था. इस घटना में मुख्य आरोपी चाइना डबलू और ऋतिक थे, जिनकी गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : करनडीह में 80 युवाओं ने किया रक्तदान, एकमात्र महिला छीता टुडू ने किया दूसरी बार रक्तदान
इकबाल का कहना है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही से अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे खुलेआम गोली चला रहे हैं. उनके साथ घटना हो ही रही है परंतु परिवार के दूसरे सदस्यों पर भी खुलेआम गोलीबारी हो रही है. फिर भी पुलिस अपराधी को नहीं पकड़ पा रही है. सुरक्षा के लिए आरा मोड़ व भूली मोड़ पर पुलिस चेकपोस्ट लगाने की मांग की गई है. इधर देर रात को सानो खान ने बैंक मोड़ थाने को लिखित शिकायत की. इसमें उन्होंने बताया कि जमीन कारोबारी नन्हे और ढोलू हत्याकांड के मुख्य गवाह हैं. गवाही से रोकने के लिए उनपर बंटी खान, गोडविन खान, प्रिंस खान, गोपी खान और अफरीदी रजा के कहने पर गोली चलाई गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.