फतेह लाइव, रिपोर्टर.


ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को दुमका परिसदन स्थित सभागार में दुमका जिला कमिटी का चुनाव प्रदेश महासचिव सह चुनाव प्रभारी शिरोमणि यादव की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में मुख्य रूप से एआईएसएमजेडब्ल्यूए के प्रदेश अध्यक्ष सियाराम सरण सिंह व प्रदेश प्रवक्ता दशरथ महतो उपस्थित रहे. जिला कमिटी का विस्तार किया गया. सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष कुणाल शांतनु, महासचिव शुभंकर नंदन, को किया गया. वहीं जिला कमीटी में उपाध्यक्ष पद पर ललित पाल व मौसम गुप्ता, सचिव दीपक कुमार मिर्धा व अरनेश हेम्ब्रम, प्रवक्ता विपत कुमार यादव का चयन किया गया.
वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में निजामुद्दीन अंसारी, रामविलास हेम्ब्रम, पंकज कुमार मंडल, गयासुद्दीन अंसारी, अब्दुल अंसारी, मारूफ हसन, नितेश कुमार, हाबिल हेम्ब्रम व केसरीनाथ को चुना गया. बैठक बतौर चुनाव प्रभारी के रूप में पहुंचे शिरोमणि यादव ने बताया कि पत्रकारों को आज के परिपेक्ष्य में संगठित रहने की नितांत आवश्यकता है. पत्रकार समाज में आइना की तरह काम करता है, लेकिन इस काम को करते समय में उन्हें बहुत मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. इसके लिए संगठन की जरूरत है, जिससे मुसीबत में संगठन पत्रकार का साथ दे वह अकेला न पड़े.
संगठन की ओर से इस बार यह नियम बनाया गया है कि अब न्यूनतम सदस्यता शुल्क देय के साथ इसमें जुड़ना होगा. वहीं पत्रकार बीमा को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक के अंत में शिकारीपाड़ा के पत्रकार साथी पंकज कुमार दास की दादी के निधन पर एक मिनट का मौन उनके आत्मा की शांति के लिए रखा गया.