फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गिरिडीह के पावर हाउस मेट्रो गली श्री चित्रगुप्त कॉलोनी में ओंकारेश्वर श्री शिवाय मंदिर को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई. इस कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में महिलाओं श्रद्धालुओं ने सर पर कलश उठाकर पदयात्रा करते हुए नदी के घाट पर पहुंची तथा विधिवत रूप से इसमें जल भरकर पुनः पूजन स्थल पहुंची.

यहां बताते चलें कि दो फरवरी से लेकर 4 फरवरी तक प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूजन उत्सव का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई तथा बेदी पूजा और देवताओं का आह्वान किया गया.

वहीं दूसरे दिन यानी 3 तारीख सोमवार को देवताओं का अधिवास और स्थान विराजमान कार्यक्रम किया जाना है. इसके बाद 4 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा जलाभिषेक, हवन के साथ-साथ भव्य भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में तमाम गणमान्य लोगों का सहयोग बना हुआ है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version