छठ व्रतधारियों की सेवा में खड़े रहेंगे : सुनील गुप्ता
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत कुंवर सिंह मैदान में दो कृत्रिम छठ घाट एवं शहीद मैदान, गणेश पूजा मैदान, रोड नंबर 1 में बने अस्थाई कृत्रिम छठ घाट में जुस्को एवं जुगसलाई नगर परिषद के पानी टैंकर से पानी भरवाया गया।
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने कहा कि अस्थाई छठ घाट में पानी भरवा देने से छठव्रतधारियो आसानी से छठ कर सकेंगे।
छठ के दौरान पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग छठव्रतधारियो के सेवा में मुस्तैदी से खड़े रहेंगे ताकि उन्हें कोई परेशानियों का सामना नही करना पड़े।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया संतोष ठाकुर, समाजसेवी अजीत सिंहा, मिथिलेश सिंह, विशाल, कौशल, नवेंदु तिवारी, विकास सहित कई स्थानीय एवं पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।