जमशेदपुर.
सरायकेला के तबरेज अंसारी मोब लिंचिंग पर अदालत का फैसला आने के बाद ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के प्रवक्ता सरफराज हुसैन ने प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि निचली अदालत के फैसले के खिलफ हम हाईकोर्ट जाएंगे. हमरा पूरा प्रयास रहेगा, तबरेज के हत्यारों को फांसी की सजा हो, ताकि दोबारा इस प्रकार की जघन्य घटना नहीं हो. मुजरिमों को मौत की सजा के लिए ऊपरी अदालत जाएंगे. परिवार को ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट ऊपरी अदालत के लिए मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करेगा.
प्रवक्ता
सरफराज हुसैन
9546151972
ऑल इंडिया माइनॉरिटी शोसल वेलफेयर फ्रंट