फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पश्चिम बंगाल के आसनसोल में नॉर्थ विधानसभा स्थित झींझरी मोहल्ला इलाके में आयोजित एआईएमआईएम की चल रही एक सभा के दौरान एआईएमआईएम के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष दानिश अजीज के ऊपर सभा में मौजूद कुछ लोगों ने एक के बाद एक कई अंडो की बरसात कर दी. साथ में पत्थर भी फेंके.
हम बतातें चले की एआईएमआईएम मुर्शिदाबाद के बेलडांगा स्थित रेजिनगर में तृणमूल के निष्काषित विधायक हुमायु कबीर द्वारा बाबरी मस्जिद की रखी गई नींव के बाद से पश्चिम बंगाल में होने वाली 2026 के विधानसभा चुनाव के दौरान हुमायु कबीर ने नई पार्टी बनाने की घोषणा की थी. साथ ही एआईएमआईएम के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ने की भी बात कही थी, जिसको लेकर तैयारियां भी चल रही हैं.
इन्ही तैयारियों के बीच एआईएमआईएम पूरी जोर सोर से बंगाल में अपनी पार्टी की विस्तार को लेकर सभा कर रही है. साथ ही लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम भी कर रही है. ऐसी ही एक सभा पश्चिम बंगाल के आसनसोल स्थित नॉर्थ विधानसभा के झींझरी मोहल्ला में हुई थी. जहाँ एआईएमआईएम की सभा चल रही थी. नॉर्थ विधानसभा तृणमूल के कब्जे में है जहाँ के विधायक राज्य के मंत्री मलय घटक हैं.
ऐसे में उनके विधानसभा इलाके में एआईएमआईएम की आयोजित होने वाली सभा से पहले सभा स्थल पर किसी ने टोटो लगा दी थी. वह इसलिये की सभा नहीं हो सके. बावजूद उसके सभा आयोजित की गई. लोग इधर -उधर खड़े होकर एआईएमआईएम नेताओं के भाषण सुनते रहे.
इसी बीच अचानक से एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष दानिश अजीज के ऊपर अंडे और पत्थर फेंके गए, घटना के पीछे दानिश अजीज ने तृणमूल का हाथ बताया है और यह कहा है की ऐसा कार्य करके वह एआईएमआईएम के बढ़ते कदम को रोक नहीं सकते. एआईएमआईएम पश्चिम बंगाल के अवाम के हित में काम करेगी और करती रहेगी.


