फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































आज पश्चिम बंगाल सचिवालय में क्रिकेटर सौरव गांगुली ने सीएम ममता बनर्जी से मुलाक़ात की है.इस दौरान सचिवालय में करीब आधे घंटे तक चली इस मुलाक़ात में क्या चर्चा हुई है इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान भले ही नहीं आया है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि गांगुली टीएमसी की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.इस चुनावी मौसम में दीदी और दादा की मुलाकात और कोई अधिकारिक बयान न आना संभावनाओं को प्रबल बनाने में सहायक है.देखना दिलचस्प होगा कि गांगुली लोकसभा चुनाव लड़ते हैं या फिर दीदी उन्हें अपनी पार्टी का स्टार प्रचारक बनाना चाहती है.