फतेह लाइव, रिपोर्टर.

चार दिन चलने वाले आस्था का महापर्व छठ पूजा अनुष्ठान के चौथे दिन गिरिडीह में भी तमाम छठ व्रती अहले सुबह पूरे परंपरागत तरीके से डलिया लेकर विभिन्न छठ घाट में पहुंचे तथा उदयगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य प्रदान किया तथा विधि संवत तरीके से पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर गिरिडीह के मुख्य छठ घाट अरगाघाट, दीनदयाल उपाध्याय छठ घाट, शिव शक्ति छठ घाट, शास्त्री नगर स्थित अमित बरदियार छठ घाट, महादेव तालाब छठ घाट, झरिया गादी छठ घाट, सिहोडीह छठ घाट, पांडेडीह छठ घाट, पचंबा स्थित बुढ़वा आहार सरोवर सहित विभिन्न छठ घाटों में सभी छठ व्रती अपने परिजन तथा रिश्तेदारों के साथ पहुंचे।

जहां स्नान कर विधि संवत तरीक़ा पूरे श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना की तथा उदयगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही आस्था का महापर्व छठ पूजा अनुष्ठान का विधिवत रूप से समापन हो गया।

वहीं छठ पूजा को लेकर गिरिडीह के तमाम छठ घाट में वहां की पूजा समितियां द्वारा उत्तम व्यवस्था की गई थी, ताकि छठ व्रतियों को परेशानी न हो। वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आई।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version